16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:34 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandBokaroBOKARO NEWS: बच्चों के समग्र विकास के लिए गतिविधियां भी जरूरी :...

BOKARO NEWS: बच्चों के समग्र विकास के लिए गतिविधियां भी जरूरी : डॉ गंगवार

- Advertisment -

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में आयोजित तीन दिवसीय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ. विद्यालय के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए कलात्मक गुणों का विकास भी जरूरी है. इस प्रकार के आयोजनों से ना केवल बच्चों की प्रतिभा विकसित होती है, बल्कि वे अपने आसपास के वातावरण, समाज आदि से अवगत भी हो पाते है. विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ उनमें कलात्मक व रचनात्मक गुणों के विकास को लेकर आयोजन किया गया था. बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की. प्राइमरी विंग में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल नन्हें छात्र-छात्राओं की मनोहारी वेशभूषा, उनकी सुंदर रूप-सज्जा, मासूम अदाकारी व तोतली जुबान में उनके संवाद-प्रेषण ने खूब लुभाया. तीन दिनों की अवधि में 400 से अधिक बच्चों ने अलग-अलग समूहों में विभिन्न श्रेणियों के तहत अपनी प्रस्तुतियां देकर सबकी भरपूर सराहना बटोरी. अलग-अलग रूपों में सज-संवरकर अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से नन्हे विद्यार्थियों ने देश की समृद्ध संस्कृति, पर्यावरण व समस्त प्राणियों की रक्षा का संदेश दिया. बच्चों की अप्रतिम साज-सज्जा, उनकी और उनके अभिभावकों की मेहनत बयां कर रही थी. प्रतियोगिता में समूहवार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में आयोजित तीन दिवसीय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ. विद्यालय के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए कलात्मक गुणों का विकास भी जरूरी है. इस प्रकार के आयोजनों से ना केवल बच्चों की प्रतिभा विकसित होती है, बल्कि वे अपने आसपास के वातावरण, समाज आदि से अवगत भी हो पाते है. विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ उनमें कलात्मक व रचनात्मक गुणों के विकास को लेकर आयोजन किया गया था. बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की. प्राइमरी विंग में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल नन्हें छात्र-छात्राओं की मनोहारी वेशभूषा, उनकी सुंदर रूप-सज्जा, मासूम अदाकारी व तोतली जुबान में उनके संवाद-प्रेषण ने खूब लुभाया. तीन दिनों की अवधि में 400 से अधिक बच्चों ने अलग-अलग समूहों में विभिन्न श्रेणियों के तहत अपनी प्रस्तुतियां देकर सबकी भरपूर सराहना बटोरी. अलग-अलग रूपों में सज-संवरकर अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से नन्हे विद्यार्थियों ने देश की समृद्ध संस्कृति, पर्यावरण व समस्त प्राणियों की रक्षा का संदेश दिया. बच्चों की अप्रतिम साज-सज्जा, उनकी और उनके अभिभावकों की मेहनत बयां कर रही थी. प्रतियोगिता में समूहवार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें