21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:16 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandBokaroओरदाना में पारण के साथ बिशु परब संपन्न

ओरदाना में पारण के साथ बिशु परब संपन्न

- Advertisment -

पेटरवार. पेटरवार के ओरदाना ग्राम स्थित शिव मंदिर में बिशु परब परंपरागत तरीके से पारण के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर शिव-पार्वती उपासक भक्तों ने निर्जला उपवास कर पूजा -अर्चना की. भक्तों ने अलसुबह फूल खुंदी कार्यक्रम में अंगारों पर पैर रखते हुए आगे निकलते गये. इसमें आग फूल सदृश प्रतीत होता है भक्त आग से जलते नहीं हैं. वहीं लोहे की कील घुसा कर उसी के सहारे लट्ठा खूंटा से झूले. बता दें कि 27 मई से परब शुरू हुआ था. ओरदाना पंचायत की मुखिया इंद्रा देवी व पूर्व मुखिया गुलाब चंद मांझी ने भक्तों को सम्मानित किया. रविवार की रात्रि में भव्य मेला का आयोजन किया गया. पुरुलिया ओलडीह की मां दुर्गा छऊ नृत्य विकास समिति, जमशेदपुर बारीडारी व जमशेदपुर से आये छउ नृत्य टीमों ने प्रस्तुति दी. नुक्कड़ नाटक भी दिखाया गया. विधि व्यवस्था को बनाये रखने में मेला कमेटी का सराहनीय योगदान रहा. धनडाबर में मां रक्षा काली की पूजा- अर्चना तलगड़िया. अलकुसा पंचायत के धनडाबर गांव में जेष्ठ माह में वार्षिक ग्राम मां रक्षा काली की पूजा-अर्चना की गयी. गांव व क्षेत्र की सुख-समृद्धि रक्षा बाधा विध्न मुक्ति की कामना की गयी. बकरा का बलि दी गयी. श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. यह पूजा आदि काल से चली आ रही है. पूजा में गोपाल चौबे, मनोज चौबे, पीएन चौबे, दिलीप चौबे, मंटू चौबे, नारायण चौबे, राजीव, उज्ज्वल, विकास, आदित्यनाथ, विजय, मंतोष, मनोज कुमार, बबलू आदि ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

पेटरवार. पेटरवार के ओरदाना ग्राम स्थित शिव मंदिर में बिशु परब परंपरागत तरीके से पारण के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर शिव-पार्वती उपासक भक्तों ने निर्जला उपवास कर पूजा -अर्चना की. भक्तों ने अलसुबह फूल खुंदी कार्यक्रम में अंगारों पर पैर रखते हुए आगे निकलते गये. इसमें आग फूल सदृश प्रतीत होता है भक्त आग से जलते नहीं हैं. वहीं लोहे की कील घुसा कर उसी के सहारे लट्ठा खूंटा से झूले. बता दें कि 27 मई से परब शुरू हुआ था. ओरदाना पंचायत की मुखिया इंद्रा देवी व पूर्व मुखिया गुलाब चंद मांझी ने भक्तों को सम्मानित किया. रविवार की रात्रि में भव्य मेला का आयोजन किया गया. पुरुलिया ओलडीह की मां दुर्गा छऊ नृत्य विकास समिति, जमशेदपुर बारीडारी व जमशेदपुर से आये छउ नृत्य टीमों ने प्रस्तुति दी. नुक्कड़ नाटक भी दिखाया गया. विधि व्यवस्था को बनाये रखने में मेला कमेटी का सराहनीय योगदान रहा. धनडाबर में मां रक्षा काली की पूजा- अर्चना तलगड़िया. अलकुसा पंचायत के धनडाबर गांव में जेष्ठ माह में वार्षिक ग्राम मां रक्षा काली की पूजा-अर्चना की गयी. गांव व क्षेत्र की सुख-समृद्धि रक्षा बाधा विध्न मुक्ति की कामना की गयी. बकरा का बलि दी गयी. श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. यह पूजा आदि काल से चली आ रही है. पूजा में गोपाल चौबे, मनोज चौबे, पीएन चौबे, दिलीप चौबे, मंटू चौबे, नारायण चौबे, राजीव, उज्ज्वल, विकास, आदित्यनाथ, विजय, मंतोष, मनोज कुमार, बबलू आदि ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें