Bokaro News : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल

Bokaro News : पेटरवार प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के पास घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 1:04 AM
an image

Bokaro News : पेटरवार प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के पास ब्लॉक कार्यालय की ओर टर्न ले रही बोलेरो की टक्कर मारने से बाइक सवार युवक हाइवे 23 पर गिर कर घायल हो गया. घटना में युवक के दाहिने हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है. यह घटना गुरुवार की दोपहर बारह बजे की है. कथारा बांध बस्ती निवासी विनीत कुमार घटना के बाद अंचल कार्यालय में पदस्थापित सुरक्षा गार्ड सुमित कुमार ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अस्पताल से छूटी दे दी गयी. बताया जाता है कि रांची से एक बाइक (जेएच 09 बीइ 7065) पर सवार होकर विनीत कुमार (22 वर्ष) अपने घर कथारा बांध बस्ती लौट रहा था. इसी दौरान पेटरवार ब्लॉक के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक बोलेरो( जे एच 11 एल 7417) ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर हाइवे-23 पर गिर कर घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version