चहारदीवारी से टकरायी बाइक, युवक की मौत
चहारदीवारी से टकरायी बाइक, युवक की मौत
कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी सुरक्षा विभाग कार्यालय के निकट वाशरी जाने वाली मुख्य सड़क के बगल में पीओ कार्यालय की चहारदीवारी से मंगलवार सुबह लगभग सात बजे एक बाइक (जेएच9/बी-6685) टकरा गयी. बाइक चालक लक्की कुमार तुरी (20 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीजीएच रेफर कर दिया. बोकारो ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. लक्की बोडिया बस्ती निवासी सुकर तुरी का पुत्र था. बाइक में बाजारटांड़ डोम पाड़ा का एक युवक भी सवार था. घटना में उसे मामूली चोट लगी और वह वहां से भाग गया था. इधर, बोकारो थर्मल की पुलिस कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची और डॉ बीके झा से घटना की जानकारी ली.