Jharkhand News: सुप्रीम कोर्ट से ददई दुबे को झटका मिला है. न्यायालय ने इंटक के दुबे गुट (चंद्रशेखर दुबे) द्वारा दायर की गई विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) को खारिज कर दिया. वहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट के डबल बैंच के फैसले को बरकरार रखा गया है. न्यायाधीश संजय किशन कौल की खंडपीठ में बुधवार को सुनवाई हुई. इसके साथ ही जेबीसीसीआई-11 में इंटक यानी कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन का रास्ता साफ हो गया है.

राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन को मिली बड़ी राहत

राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी एसक्यू जामा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. यह मजदूरों की जीत है. फेडरेशन के वरीय उपाध्यक्ष एके झा ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद मजदूरों को उनका हक मिलेगा और इंटक कोल इंडिया की कमेटियों में अपना प्रतिनिधित्व करेगी. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं फेडरेशन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद अंबष्ठ ने कहा कि देर भले ही होती है, लेकिन सच्चाई हमेशा जीता है. मजदूर इंटक के साथ है और अब अगर कोयला वेतन समझौता में जो त्रुटियां रह गई है इंटक उन त्रुटियों को दूर करने का प्रयास करेगा. मजदूर अपनी एकता को बनाए रखें.

जेबीसीसीआई -10 से बाहर रहा था इंटक

इंटक के दो धड़ों के बीच उत्पन्न विवाद का मामला दिल्ली हाईकोर्ट में जाने के बाद कोर्ट के आदेश से सितंबर, 2016 से इंटक को कोल इंडिया की सभी कमेटी जेबीसीसीआई सहित सभी तरह की कमेटियों से अलग रखने का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद से कोल इंडिया की सभी कमेटियों से इंटक बाहर था. जेबीसीसीआई-10 के वेतन समझौता में भी इंटक शामिल नहीं हुआ. फिलहाल वेतन समझौता-11 को लेकर जेबीसीसीआई की अभी तक आठ बैठकें हो चुकी है. ऐसे में अब जेबीसीसीआई की होनेवाली नौवीं बैठक में इंटक के शामिल होने की पूरी उम्मीद जतायी जा रही है.

Also Read: झारखंड : धनबाद के SNMMCH कर्मियों के लिए ड्रेस कोड जारी, ऐसे पहचाने जाएंगे मेडिकल स्टाफ

सच्चाई की जीत है और अब कोयला मजदूरों को उनका हक मिलेगा : जयमंगल

फेडरेशन के अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है. अब कोयला मजदूरों को उनका हक मिलेगा. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आईएनटीयूसी के पक्ष में फैसला देकर यह साबित किया कि स्वर्गीय बिंदेश्वरी दुबे और मेरे पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह कोयला मजदूरों के लिए जो लड़ाई लड़ते रहे हैं, उनके संस्कारों को लेकर मजदूरों की लड़ाई फेडरेशन अब भी जारी रखा है. तमाम कोयला मजदूर एवं श्रमिक साथियों को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

इंटक कोटे से जेबीसीसीआई-11 के लिये चार-चार सदस्यों की सौंपी गयी है सूची

राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन ( इंटक) के अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह एवं सेक्रेटरी जनरल एसक्यू जामा के नेतृत्व वाले फेडरेशन (इंटक) की ओर से जेबीसीसीआई-11 के लिए इंटक कोटे से चार रेग्युलर एवं चार अलटरनेट सदस्यों की सूची पूर्व में ही कोल इंडिया को भेजी जा चुकी है. रेगुलर सदस्यों में विधायक कुमार जयमंगल सिंह, एसक्यू जामा, शुभग्य प्रधान एवं बी जनक प्रसाद शामिल हैं जबकि अलटरनेट सदस्यों में एके झा, चंडी बनर्जी, विरेंद्र सिंह विष्ट एवं गोपाल नारायण सिंह शामिल हैं.