बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा: झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी करीब 6 माह बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के मंत्रिमंडल में दोबारा शामिल हुईं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इससे पूर्व मंत्री बेबी देवी ने 3 जुलाई 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में पहली बार मंत्री पद की शपथ ली थी. दोबारा मंत्री पद मिलने की खबर सुनते ही पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी.

पहली बार तत्कालीन हेमंत सोरेन कैबिनेट में हुई थीं शामिल
झारखंड के दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के 6 अप्रैल 2023 को निधन होने के बाद बेबी देवी को पहली बार तत्कालीन हेमंत सोरेन कैबिनेट में शामिल किया गया था. डुमरी के उपचुनाव में बेबी देवी विजयी हुई थीं. इधर, झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल में दोबारा मंत्री के रूप में शामिल होने की खबर मिलते ही पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी.

झारखंड: चंपाई सोरेन कैबिनेट में शामिल हुए दो नए चेहरे, छह पुराने चेहरों को मिली जगह

परिवार के साथ बोकारो में रहती हैं
मंत्री बेबी देवी बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो में अपने पूरे परिवार के साथ रहती हैं. मंत्री बेबी देवी की चार पुत्री व एक पुत्र हैं. इनमें सबसे बड़ी पुत्री सुनीता देवी, रीना देवी, पूनम देवी व गीता देवी हैं. चारों पुत्रियों की शादी हो चुकी है. पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू सबसे छोटे हैं, जो अभी अविवाहित हैं. दिवंगत मंत्री की पत्नी बेबी देवी की पहचान हमेशा एक कुशल गृहिणी के रूप में रही है. पूर्व में कभी-कभार दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के साथ पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होती थीं.

Jharkhand Cabinet Expansion: चम्पाई सोरेन की कैबिनेट का विस्तार – बसंत सोरेन, दीपक बिरुवा समेत 8 मंत्रियों ने ली शपथ

काफी कम समय में ही बना लीं पहचान
जगरनाथ महतो के निधन के बाद अपने डुमरी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से अपने पुत्र अखिलेश महतो के साथ भाग लेती रही हैं. बेबी देवी का मायके टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गोमो स्थित जीतपुर है. जगरनाथ महतो के निधन के बाद काफी कम समय में ही मंत्री बेबी देवी ने अपने समर्थकों के बीच अपनी पहचान स्थापित की है.

Jharkhand Cabinet Expansion: बसंत सोरेन का मंत्री बनना तय, कांग्रेस और जेएमएम ने तय किए ये नाम, देखें लिस्ट