26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:02 pm
26.1 C
Ranchi
HomeJharkhandBokaroपहले प्रयास में ही अनुपमा ने लिया लोकसभा का टिकट

पहले प्रयास में ही अनुपमा ने लिया लोकसभा का टिकट

- Advertisment -

राकेश वर्मा- उदय गिरि, बेरमो – फुसरो नगर

कांग्रेस केंद्रीय आलाकमान द्वारा मंगलवार को जैसे ही लोकसभा चुनाव में धनबाद संसदीय क्षेत्र से अनुपमा सिंह के नाम की घोषणा की गयी वैसी ही बेरमो कोयलांचल के कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. मालूम हो कि अनुपमा सिंह बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह की पत्नी व कोयलांचल के प्रसिद्ध मजदूर नेता इंटक, स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्रवधू हैं. पहली ही बार में सीधे अनुपमा ने लोकसभा के टिकट लेने में बड़ी सफलता हासिल कर बड़े राजनीतिक दिग्गजों के साथ लोगों को आश्चर्यचकित कर डाला है. पिछले एक सप्ताह से इनके नाम की चर्चा बहुत तेजी से आ रही थी. अंतत: सफलता पाने में कामयाब रही. पहली बार इस लोकसभा चुनाव में अनुपमा सिंह चुनाव में उतरी है. इससे पूर्व अभी तक उन्होंने कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है. लेकिन पिछले कुछ माह में राजनीतिक गतिविधियों के अलावे सामाजिक कार्यो में भाग ले रही थी. 4 फरवरी को बोकारो में आयोजित राहुल गांधी की न्याय यात्रा में अपने पति सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह की अनुपस्थिति में स्वयं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विशाल रैली लेकर जैनामोड़ पहुंची थी. यहां राहुल गांधी के साथ खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए पेटरवार तक गयी थी. इधर टिकट मिलने की जैसे ही जानकारी मिली कि बेरमो में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मिली तो उनका खुशी का ठिकाना नही रहा. जगह-जगह लोगों में इसकी चर्चा करते देखे गये. काग्रेस के कई पार्टी नेताओं ने कहा कि बेरमो के कांग्रेसियों की अब जिम्मेवारी बढ़ी है. पूरी तैयारी के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी. पिछले कई दिनों से बेरमो विधायक श्री जयमंगल सिंह व अनुपमा सिंह दिल्ली में जमें हुए थे.

एक नजर

नाम- अनुपमा सिंह

पति- कुमार जय मंगल/अनूप सिंह

ससुर – स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह पूर्व मंत्री बिहार और झारखंड

सास- रानी देवी

पिता – डॉ राज किशोर सिंह (बिहार सरकार में सिविल सर्जन)

माता-आशा सिंह

शिक्षा- इंटरमीडिएट वाराणसी से पूरा किया

डेंटल के लिए योग्य

पशुचिकित्सा

समाचिकित्सा का

बीए राजनीति विज्ञान ऑनर्स पटना वीमेंस कॉलेज

जन्मतिथि -19/09/1985

जन्म स्थान-बोकारो

पिता का गांव – आरा

माँ का गांव – बेरमो

बेटियां – अनाया सिंह (नंदिनी सिंह) कक्षा 12वीं

अश्मिता सिंह (आनंदी सिंह) कक्षा 10वीं

पुत्र – युवराज सिंह राठौड़ कक्षा 2

राकेश वर्मा- उदय गिरि, बेरमो – फुसरो नगर

कांग्रेस केंद्रीय आलाकमान द्वारा मंगलवार को जैसे ही लोकसभा चुनाव में धनबाद संसदीय क्षेत्र से अनुपमा सिंह के नाम की घोषणा की गयी वैसी ही बेरमो कोयलांचल के कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. मालूम हो कि अनुपमा सिंह बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह की पत्नी व कोयलांचल के प्रसिद्ध मजदूर नेता इंटक, स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्रवधू हैं. पहली ही बार में सीधे अनुपमा ने लोकसभा के टिकट लेने में बड़ी सफलता हासिल कर बड़े राजनीतिक दिग्गजों के साथ लोगों को आश्चर्यचकित कर डाला है. पिछले एक सप्ताह से इनके नाम की चर्चा बहुत तेजी से आ रही थी. अंतत: सफलता पाने में कामयाब रही. पहली बार इस लोकसभा चुनाव में अनुपमा सिंह चुनाव में उतरी है. इससे पूर्व अभी तक उन्होंने कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है. लेकिन पिछले कुछ माह में राजनीतिक गतिविधियों के अलावे सामाजिक कार्यो में भाग ले रही थी. 4 फरवरी को बोकारो में आयोजित राहुल गांधी की न्याय यात्रा में अपने पति सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह की अनुपस्थिति में स्वयं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विशाल रैली लेकर जैनामोड़ पहुंची थी. यहां राहुल गांधी के साथ खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए पेटरवार तक गयी थी. इधर टिकट मिलने की जैसे ही जानकारी मिली कि बेरमो में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मिली तो उनका खुशी का ठिकाना नही रहा. जगह-जगह लोगों में इसकी चर्चा करते देखे गये. काग्रेस के कई पार्टी नेताओं ने कहा कि बेरमो के कांग्रेसियों की अब जिम्मेवारी बढ़ी है. पूरी तैयारी के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी. पिछले कई दिनों से बेरमो विधायक श्री जयमंगल सिंह व अनुपमा सिंह दिल्ली में जमें हुए थे.

एक नजर

नाम- अनुपमा सिंह

पति- कुमार जय मंगल/अनूप सिंह

ससुर – स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह पूर्व मंत्री बिहार और झारखंड

सास- रानी देवी

पिता – डॉ राज किशोर सिंह (बिहार सरकार में सिविल सर्जन)

माता-आशा सिंह

शिक्षा- इंटरमीडिएट वाराणसी से पूरा किया

डेंटल के लिए योग्य

पशुचिकित्सा

समाचिकित्सा का

बीए राजनीति विज्ञान ऑनर्स पटना वीमेंस कॉलेज

जन्मतिथि -19/09/1985

जन्म स्थान-बोकारो

पिता का गांव – आरा

माँ का गांव – बेरमो

बेटियां – अनाया सिंह (नंदिनी सिंह) कक्षा 12वीं

अश्मिता सिंह (आनंदी सिंह) कक्षा 10वीं

पुत्र – युवराज सिंह राठौड़ कक्षा 2

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें