Bokaro News: आनंदमार्गियों ने किया सड़क जाम, घंटो जाम में फंसे रहे वाहन, प्रशासन के पहुंचने पर शांत हुआ मामला

बोकारो के पेटवार में आनंद मार्गी आश्रम के लोगों ने रोड जाम कर दिया. इस दौरान करीब दो घंटो तक सड़क जाम रहा.

By Kunal Kishore | August 13, 2024 10:10 PM
an image

Bokaro News : पेटरवार थाना क्षेत्र के दारीद पंचायत के खूंटाहारा गांव में आनंद मार्गी आश्रम की संचालिका आनंद अवधूतिका हित वादिनी आचार्या ने सोमवार को आग लगा कर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले को ले कर मंगलवार को आनंदमार्गियों की ओर से सड़क जाम कर दिया गया. आनंद मार्गी थाना क्षेत्र के एन एच 23 को उतासारा गांव के निकट मंगलवार को दिन के 11.30 बजे से लेकर दोपहर 1.10 बजे तक सड़क पर डटे रहे.

आनंद मार्ग स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

जाम करने वालों में आनंद मार्गी के महिला-पुरुष व आनंद मार्ग स्कूल में पढ़ने वाले छात्र -छात्राएं व समर्थक काफी संख्या में शामिल थे. जाम से एनएच में दोनों ओर छोटी-बड़ी चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. सूचना पर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार, बेरमो के डीएसपी बीएन सिंह, पेटरवार के सीओ अशोक राम, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा सहित बोकारो जिला के विभिन्न थाना से पुलिसकर्मी पहुंचे. अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में जामकर्ताओं के साथ वार्ता में सहमति बनी और दोपहर 1:10 बजे जाम खत्म किया गया.

जाम करनेवालों की ये थी मांग

बता दें कि जमीन अधिग्रहण के बदले मिले मुआवजे के 4.10 करोड़ रुपये पर दावेदारी के विवाद में संचालिका संचालिका आनंद अवधूतिका हित वादिनी आचार्या ने आत्महत्या की थी. संचालिका की शिष्या शेफाली महतो ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जमीन जिनके नाम पर है, उनको भुगतान कीजिये. इस घटना की जिम्मेदार पदाधिकारियों को शीघ्र बर्खास्त किया जाय. बिना नोटिस के हमारा भवन तोड़ने के लिए आए हुए सभी पदाधिकारियों पर कार्रवाई होना चाहिए. उक्त मांगों से संबंधित मांग पत्र स्थानीय थाना प्रभारी को दिया गया. इधर, आनंदमागिर्यों ने झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी के नेतृत्व में डीसी विजया जाधव से मुलाकात की. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की.

दोषियों पर हो कार्रवाई : डॉ लंबोदर

जाम स्थल पर गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो पहुंचे और उन्होंने कहा कि यह घटना निंदनीय है. इस घटना की जांच में दोषी पाये जाने वाले लोगों पर आवश्यक कार्रवाई की जाय. मुआवजा के मामले में जिनके नाम पर जमीन है उन्हें मुआवजा भुगतान किया जाय. झामुमो बोकारो जिला अध्यक्ष हीरा लाल मांझी भी पहुंचे. इन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण व मुआवजा भुगतान के जो सरकारी नियम व प्रावधान है उसी के अनुसार काम होना चाहिए. यदि कोई अधिकारी लापरवाही व भूल करते हैं, तो विधि सम्मत कार्रवाई की जानी चाहिए.

Also Read : Bokaro News: स्कूली बच्चों ने किया सड़क जाम, आनन-फानन में पूरी की गई मांग, 5 घंटे बाद हटा जाम

Exit mobile version