राष्ट्रीय लोक अदालत में 66,402 मामलों का निष्पादन

राष्ट्रीय लोक अदालत में 66,402 मामलों का निष्पादन

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 11:20 PM

तेनुघाट. तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें कुल 66,402 मामलों का निष्पादन किया गया और लगभग नौ करोड़ रुपया समझौता राशि के रूप में वसूल किया गया. बिजली विभाग के 26,527, बैंक के 146, चेक बाउंस के 58, एसडीओ कोर्ट के 308 मामलों एवं प्री लिटिगेशन के मामलों का निष्पादन हुआ. इससे पहले राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला जज प्रथम अनिल कुमार, कुटुंब न्यायालय प्रेम नाथ पांडेय, जिला जज द्वितीय सूर्यमणि त्रिपाठी, अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, मुंसिफ शिवराज मिश्रा, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, जीवन सागर आदि ने संयुक्त रूप से किया. जिला जज प्रथम अनिल कुमार ने कहा कि लोक अदालत में आपसी समझौते के तहत त्वरित गति से मामलों का निष्पादन होता है. इससे समय और पैसे की बचत होती है. लोक अदालत की शुरुआत होने के बाद कोर्ट में मुकदमों की संख्या में काफी कमी आयी है. अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का भी काफी सहयोग मिला है, जिससे अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि लोक अदालत का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि लोक अदालत से मामलों का त्वरित निष्पादन हो रहा है. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कहा कि लोक अदालत सुलभ और सुगम न्याय पाने का तरीका है. राष्ट्रीय लोक अदालत में चार बेंच का गठन किया गया था. पहले बेंच में कुटुंब न्यायालय प्रेम नाथ पांडेय व अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा, दूसरे बेंच में जिला जज द्वितीय सूर्यमणि त्रिपाठी व अधिवक्ता मो सबीर, तीसरे बेंच में एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल व अधिवक्ता देवदत तिवारी तथा चौथे बेंच में मुंसिफ शिवराज मिश्रा व अधिवक्ता इम्तियाज आलम थे. मौके पर रामकृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जायसवाल, राजेश सिन्हा, दीपक गुप्ता, सुजय आनंद, उदय सिंह, रितेश सिंह, चंद्र देव हांसदा, पंकज कुमार सहित न्यायिक कर्मीगण, पीएलवी के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version