Bokaro News : 32 साल बाद मिले 60 छात्र, यादों को किया साझा

Bokaro News : बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल सेक्टर-12 में रियूनियन कार्यक्रम शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 1:13 AM

Bokaro News : बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल सेक्टर-12 के 1992 बैच के स्कूली दोस्त 32 साल के बाद मिले. मौका था शनिवार को सेक्टर 12 स्थित स्कूल में 1992 बैच के दो दिवसीय रियूनियन कार्यक्रम का. कार्यक्रम पहले दिन 60 से ज्यादा छात्र -छात्राएं जुटे. कार्यक्रम में शिक्षक आइएस ठाकुर, केएन उपाध्याय, विजय कुमार कंठ व सुशील कुमार उपस्थित थे. इस दौरान ज्यादातर सहपाठी देश के अलग-अलग शहरों से आये थे, जिन्हें 32 वर्षों बाद एक दूसरे को देखने का सौभाग्य मिला था. सभी ने अपने-अपने क्लास रूम और स्कूल के मैदान में साथ बिताए पल और अपने शिक्षकों से जुड़ी बातों को याद किया. स्कूल के जमाने में खेले गये खेल खेले. गीत- संगीत का दौर चला. शिक्षकों का सम्मान कर सभी ने उनसे पुनः आशीर्वाद लिया.

मनमोहक नृत्य प्रस्तुती से बांधा समां :

इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. नीलू झा व प्रीती सिन्हा ने स्वागत गीत, संध्या झा ने गुरुवंदना, अर्चना झा ने गणेश वंदना नृत्य, अर्चना सिंह ने सरस्वती वंदना नृत्य, अनीता मिश्रा ने ओ रे पिया गाने पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया. मंच संचालन अर्चना सिंह व संगीता झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन राघवेन्द्र शर्मा ने किया. मौके पर अजय कुमार, बासुकी झा, श्याम कुमार, प्रशांत कुमार, शैलेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, प्रवेश, अमित, अनुज कुमार, मुकेश झा, निखिल, संतोष, संगीता झा, उषा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version