आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो आज आयेंगे जामताड़ा

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शनिवार को जामताड़ा के यज्ञ मैदान में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 6:29 PM
an image

जामताड़ा. जामताड़ा विधानसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी व चूल्हा प्रमुखों के शपथ ग्रहण और अभिनंदन समारोह की तैयारी पूरी हो गयी है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शनिवार को जामताड़ा के यज्ञ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए प्रत्येक पंचायतों में ग्राम प्रभारी और चूल्हा प्रमुखों को आमंत्रण-पत्र दिया गया है. आजसू के केंद्रीय महासचिव तरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्राम प्रभारी और चूल्हा प्रमुख की बहनें झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार के विरोध में बिगुल फूंकेंगीं. आनेवाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगी. आजसू पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करके पार्टी को बुलंदियों पर पहुंचने का कार्य कर रहे हैं. संगठन को हर तरह मजबूत कर रहे हैं. कहा कि जिस तरह की झारखंड में सरकार चल रही है और नित्य नए-नए झूठे वादों के साथ झारखंड की जनता को छलने का काम कर रही है. ऐसी सरकार को हमारे चूल्हा प्रमुख की बहनें और ग्राम प्रभारी बेनकाब करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version