Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में अभी हीट वेव (लू) से राहत नहीं मिलने वाली है. पांच मई तक राज्य में हीट वेव (Heat Wave) की स्थिति रहेगी. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पांच मई से मौसम का मिजाज बदलेगा और बारिश की संभावना है. सात मई तक राज्य में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

हीट वेव का कहर पांच मई तक
झारखंड में पांच मई तक हीट वेव का कहर बरपेगा. इसके बाद राहत की उम्मीद है. दो व तीन मई को पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा व साहिबगंज में हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में एक मई को Severe Heat Wave का अलर्ट, तीन मई तक लू से राहत नहीं, पांच मई से बारिश के आसार

चार व पांच मई को हीट वेव का यहां दिखेगा असर
चार मई को सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, पाकुड़ व गोड्डा जिले में कहीं-कहीं हीट वेव कहर बरपाएगी. पांच मई को सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम व पूर्वी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं हीट वेव का असर दिखेगा. हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

हीट वेव के बाद बारिश की संभावना
हीट वेव के बाद झारखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पांच से सात मई तक राज्य में बारिश हो सकती है. पांच मई को झारखंड के उत्तर पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज) में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना है. छह व सात मई को राज्य के पूर्वी भागों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

सात मई को रांची में हो सकती है बारिश
रांची और आसपास के इलाकों में चार मई से छह मई तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा. सात मई को गरज के साथ बारिश हो सकती है.

Also Read: झारखंड को SEVERE HEAT WAVE से राहत, लेकिन भीषण गर्मी अभी जारी रहेगी, मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट