Jharkhand Assembly Election 2024, रांची, सुनील कुमार झा: झारखंड राज्य गठन के बाद अब तक चार बार विधानसभा चुनाव हुआ है. राज्य की कुल 81 विधानसभा सीटों में से पांच सीटें ऐसी हैं, जिस पर झामुमो के प्रत्याशी व तीन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी लगातार चुनाव जीत रहे हैं. इन सीटों पर दोनों पार्टियों को एक बार भी हार का सामना नहीं करना पड़ा. इन सीटों पर बरहेट, लिट्टीपाड़ा, शिकारीपाड़ा, डुमरी, सरायकेला, रांची, खूंटी व कांके शामिल हैं.

इस सीट पर झामुमो नया प्रत्याशी उतारेगा

इनमें से बरहेट, लिट्टीपाड़ा, शिकारीपाड़ा, डुमरी व सरायकेला सीट पर लगातार झामुमो जीत रहा है. सरायकेला से अब तक पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जीत रहे थे. अब वे भाजपा में शामिल हो गये हैं. ऐसे में इस चुनाव में इस सीट पर झामुमो नया प्रत्याशी उतारेगा. वहीं, शिकारीपाड़ा सीट से अब तक नलिन सोरेन झामुमो के टिकट पर विधायक चुने जा रहे थे. इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में वे दुमका लोकसभा सीट से सांसद चुने गये हैं. ऐसे में इस सीट पर झामुमो की ओर से नये प्रत्याशी का चुनाव लड़ना लगभग तय है. डुमरी से पूर्व शिक्षा मंत्री स्व जगरनाथ महतो 2005 से लेकर 2019 तक हुए चुनाव में झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ते रहे. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी उप चुनाव में इस सीट से विधायक चुनी गयीं. बरहेट सीट से वर्ष 2005 में थॉमस सोरेन, वर्ष 2009 में हेमलाल मुर्मू व इसके बाद हुए दो चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायक चुने गये हैं. लिट्टीपाड़ा सीट से पिछले चार चुनाव में अलग-अलग प्रत्याशी झामुमो के टिकट पर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे हैं.

रांची, कांके और खूंटी में भाजपा नहीं हारी चुनाव

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन विधानसभा सीटों पर राज्य गठन के बाद हुए सभी चार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. इनमें रांची, कांके व खूंटी शामिल हैं. रांची से सीपी सिंह व खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा भाजपा के टिकट पर लगातार विधायक चुने गये हैं. वहीं, कांके विधानसभा सीट से वर्ष 2005 व वर्ष 2009 में रामचंद्र बैठा, वर्ष 2014 में जीतू चरण राम व 2019 में समरीलाल विधायक चुने गये.

इन सीटों पर तीन-तीन बार मिली जीत

राज्य में 21 ऐसी विधानसभा सीट है, जिस पर दलों को पिछले चार चुनाव में से तीन में जीत मिली है. इनमें आठ सीट पर झामुमो व सात सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. जबकि दो-दो सीट पर कांग्रेस व आजसू एवं एक-एक सीट पर माले व झाविमो प्रत्याशी तीन बार चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. इनमें से कुछ सीटों पर लगातार एक ही प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहे हैं. ऐसे में अगर इस चुनाव में भी वही प्रत्याशी विधायक चुने जाते हैं, तो वे जीत का चौका लगाने में सफल रहेंगे.

इन सीटों पर पार्टी को तीन बार मिली जीत

सीट दल  

राजमहल भाजपा

पाकुड़ कांग्रेस  

महेशपुर झामुमो

नाला झामुमो  

दुमका झामुमो

जामा झामुमो

पोड़ैयाहाट झाविमो

सीट दल  

गोड्डा भाजपा  

बरकागांव कांग्रेस

रामगढ़ आजसू  

बगोदर माले

जमुआ भाजपा  

सिंदरी भाजपा

धनबाद भाजपा  

सीट दल  

झरिया भाजपा

टुंडी झामुमो

जमशेदपुर पू. भाजपा

चाईबासा झामुमो  

मझगांव झामुमो

चक्रधरपुर झामुमो  

सिल्ली आजसू

Also Read : Breaking News: विधानसभा चुनाव से पहले चेकिंग तेज, बंगाल सीमा पर कार से 11.38 लाख रुपए बरामद