सुंदरनगर : चंद्रपहाड़ी जंगल में युवती का मिला नग्न शव, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका
सुंदरनगर के कुदादा गांव स्थित चंद्रपहाड़ी जंगल में पुलिस ने एक युवती का शव नग्न अवस्था में बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/crime-2-1024x683.jpg)
Jamshedpur girls murder news: सुंदरनगर के कुदादा गांव स्थित चंद्रपहाड़ी जंगल में पुलिस ने एक युवती (22)का शव नग्न अवस्था में बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए Mgm Medical Collage भेज दिया है. देखने से शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा है. पुलिस ने दुष्कर्म कर हत्या (murder by rape)करने की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराया है.
घटना के संबंध में Sundernagar policer station प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार की सुबह आस पास के गांव के कई लोग मवेशी को लेकर चराने के लिए जंगल की ओर गये थे. जहां उन लोगों ने देखा कि लड़की का एक शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ है. शव पुराना होने के कारण सड़ चुका हैं. साथ ही शव से काफी बदबू आ रही है. सूचना मिलने के बाद सुंदरनगर पुलिस की टीम जंगल पहुंची और शव को जंगल से निकाल कर बाहर लायी. उसके बाद पुलिस ने गांव के लोगों से युवती के संबंध में पूछताछ की. लोगों से शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया. लेकिन शव का शिनाख्त (identification of the dead body) नहीं हो पायी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद कुदादा गांव के कई लोग मौके पर जुट गये. जहां गांव की महिलाओं ने शव को देख कर पहचानने का प्रयास किया. वहीं आस पड़ोस के गांव व जंगल के नीचे क्षेत्र में रहने वाले बस्ती के लोग भी शव को देखने के लिए मौके पर आये. पुलिस ने उन लोगों को शव और जंगल से बरामद कपड़ा का फोटो जारी किया है. ताकि युवती के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचित कर सके.
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका :
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि युवती का दुष्कर्म कर हत्या (murder after rape) किया गया है. उसके बाद साक्ष्य छुपाने काे लेकर अपराधियों ने शव को कुदादा के जंगल के भीतर फेंक दिया है. ताकि युवती का पता नहीं चल पाये. पुलिस ने शव से करीब 200 मीटर की दूरी पर लड़की का टी शर्ट -जींस (T shirt- jense)भी बरामद किया है. शिनाख्त कराने के दौरान पुलिस ने गांव के लोगों को कपड़ा भी दिखाया. पुलिस ने बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म की घटना हुई या नहीं और हत्या कैसे किया गया, इसकी पक्की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मिल पायेगी.
ग्रामीण क्षेत्र के थाना में भी पूछताछ शुरू :
युवती का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई काफी तेज कर दी है. पुलिस ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र के थाना से संपर्क कर युवती के लापता के बारे में जानकारी ले रही है. इसके अलावे वरीय अधिकारी जिले के सभी थाना में दर्ज युवती के लापता के मामले में जानकारी सुंदरनगर थाना में देने का आदेश जारी किया गया है. लेकिन अब तक युवती के लापता के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
सुंदरनगर के कुदादा के चंद्र पहाड़ी जंगल में एक युवती का नग्न शव बरामद किया गया है. शव पुराना होने के कारण खराब हो गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. पुलिस शव का शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.
शंकर प्रसाद कुसवाहा, थाना प्रभारी , सुंदरनगर.