BPSC री-एग्जाम को लेकर सख्त होंगे नियम, सेंटर से किसी को नहीं होगी बाहर जाने की अनुमति
JAC 12th Result 2024: खूंटी-झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) ने इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ मंगलवार को जारी कर दिया. खूंटी की छात्रा बहामनी धान ने इंटरमीडिएट आर्ट्स में शानदार सफलता हासिल की है. इंटर आर्ट्स में सेकंड स्टेट टॉपर बनकर उसने खूंटी जिले का नाम रोशन किया है. स्कूल की प्राचार्या अनिमा तिर्की ने इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी. प्रभातखबर से बातचीत में बहामनी धान ने कहा कि वह टीचर बनना चाहती है. वह खूंटी में किराये के मकान में परिवार के साथ रहती है.
बहामनी धान को इंटर आर्ट्स में मिले हैं 466 अंक
जैक बोर्ड 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया. ये पहली दफा है जब झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तीनों संकायों आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया है. खूंटी की बिटिया बहामनी धान को जैक बोर्ड की इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में 466 अंक हासिल हुए हैं. रिजल्ट की जानकारी मिलने पर वह स्कूल पहुंची, जहां स्कूल की प्राचार्या अनिमा तिर्की ने मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी.
टीचर बनना है सपना
जैक बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर बिटिया बहामनी धान ने कहा कि उसका सपना शिक्षिका बनने का है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. उसके पिता कुशल धान एक किसान हैं. बहामनी खूंटी में अपने भाई के साथ किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करती है.
इंटर आर्ट्स में 93.3 प्रतिशत विद्यार्थी पास
जैक बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट पहली बार एक साथ जारी किया है. 93.3 प्रतिशत विद्यार्थी इंटर आर्ट्स में पास हुए हैं. इंटर कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं और 72.70 प्रतिशत विद्यार्थी इंटर साइंस में पास हुए हैं.
Also Read: JAC 12TH Result 2024: सब्जी बेचकर पिता ने बेटी को बनाया टॉपर