हरियाणा के फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा, कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दंप​ती व तीन साल के बेटे की मौत

फरीदाबाद (हरियाणा) : बिहार के रहने वाले अमन, उन थाना सेक्टर 58 प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक मूल रूप से बकी पत्नी व तीन साल के बेटे की मौत हो गयी. परिवार कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था. समझा जा रहा है कि दम घुटने से ही तीनों की मौत हुई है.

By संवाद न्यूज | January 20, 2021 6:33 PM
an image

फरीदाबाद (हरियाणा) : बिहार के रहने वाले अमन, उन थाना सेक्टर 58 प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक मूल रूप से बकी पत्नी व तीन साल के बेटे की मौत हो गयी. परिवार कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था. समझा जा रहा है कि दम घुटने से ही तीनों की मौत हुई है.

मृतक अमन सेक्टर 24 में एक कंपनी में काम करते थे. वह फरीदाबाद के सेक्टर 58 के ओम एन्क्लेव में पत्नी प्रिया व बेटे मानव के साथ रहते थे. बताते हैं कि मंगलवार रात पूरा परिवार ने एक लोहे के तसले में लकड़ी के कुछ कोयले रखकर जलाया और कमरा बंद करके सभी सो गये.

सुबह पड़ोसियों ने देखा कि देर तक कोई सोकर नहीं उठा तो उन्हें शक हुआ औऱ दरवाजा खटखटाया. कोई प्रतिक्रिया ना होने पर पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में ही दरवाजे को तोड़ा गया तो अंदर तीनों का शव पड़ा था.

Also Read: हरियाणा के एक घर में सड़ रही थी रिटायर्ड कैप्‍टन की लाश, बेटे ने कहा -‘पापा सोएं हैं उठकर खाना खाएंगे’

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला दम घुटने से मौत का लगता है. लगता है पूरा परिवार अंगीठी जलाकर सो गया और रात में दम घुटने से सभी की मौत हो गयी. सभी बिहार के रहने वाले थे. रोहतक में मृतक अमन का भाई रहता है. उसे घटना की सूचना दे दी गई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Exit mobile version