Haryana: अध्यापिका के आरोपों और धमकी से परेशान 13 साल की छात्रा ने खा लिया जहर, जानें क्‍या है पूरा मामला

Haryana News: पुलिस को दर्ज कराए गए अपने बयान में आठवीं की छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके स्कूल की हिंदी विषय की अध्यापिका ने उस पर किसी छात्र के साथ अनैतिक संबंध होने के आरोप लगाए.

By संवाद न्यूज | December 22, 2021 11:01 AM
an image

फतेहाबाद (हरियाणा) : अध्यापिका ने 13 साल की छात्रा पर गंभीर चारित्रिक आरोप लगाए. उसको धमकी दी कि इसकी जानकारी वह उसके परिवार वोलों को भी देंगी. इससे क्षुब्ध होकर छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की. घरवालों उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने उसके बयान दर्ज करने के बाद अध्यापिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मामला सदर थाना क्षेत्र के गांव के सरकारी स्कूल का है.

पुलिस को दर्ज कराए गए अपने बयान में आठवीं की छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके स्कूल की हिंदी विषय की अध्यापिका ने उस पर किसी छात्र के साथ अनैतिक संबंध होने के आरोप लगाए. अध्यापिका ने इस बारे में परिवार के लोगों को बताने की भी धमकी दी. छात्रा का कहना था कि अध्यापिका की प्रताड़ना से वह परेशान रहने लगी और अंततः जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की.

हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी. छात्रा के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी अध्यापिका के खिलाफ जेजे एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Also Read: Haryana : होटल पर खाना खाते वक्‍त हुई कहासुनी, पिकअप से 500 मीटर घसीटा फिर…

डीएसपी फतेहाबाद अजैब सिंह ने बताया कि अस्पताल में भर्ती छात्रा के बयान दर्ज किए गए हैं. उसके आधारपर आरोपी अध्यापिका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. छात्रा का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version