Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में नए चेहरों को मौका देगी भाजपा, मंत्रियों के भी कट सकते हैं टिकट
हरियाणा समेत 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव नजदीक है. सभी पार्टियां ने चुनाव की तैयारी में जुट गईं है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने भी उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/haryana-chunav-2024-1024x683.jpg)
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रर्दशन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. इससे पार्टी की आगे की राह थोड़ी कठिन नजर आ रही है. अब आगे भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में अकेले पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए पूरा जोर लगा चाहेगी. इसीलिए पार्टी ने उम्मीदवारों के चेहरों पर मंथन शुरू कर दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक BJP आगामी चुनाव में 25 फीसदी नए चेहरों को मौका देने जा रही है. इसके लिए पार्टी राज्य में सक्रीय कार्यकर्ताओं का खाका तैयार करने में जुटी हुई है. यदि पार्टी 25 फीसदी नए चेहरों को चुनाव में मौका देती तो इससे कई मौजूदा विधायक और मंत्रियों को भी अपनी सीट गवांनी पड़ सकती है.
Also Read: Wayanad Landslide: वायनाड में मचा है हाहाकार, जान गंवाने वालों की संख्या हुई 300 के पार
विधनसभा चुनाव से पहले पार्टी ने कस ली है कमर
हरियाणा विधनसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसीलिए पार्टी ने चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की सभाओं की तैयारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही चुनाव में पार्टी के बड़े चहरे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भीरैली और सभाओं के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा के लिए अपने चुनावी अभियान की शुरुआत 4 अगस्त को करेंगे. बता दें कि BJP, प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
पार्टी की नजर पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा विधनसभा चुनाव में अकेले पूर्ण बहुमत प्राप्त करना चाहती है. इसीलिए पार्टी उन सीटों पर ज्यादा ध्यान दे रही है जहां पार्टी को पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इस बार पार्टी उन्हीं हारी हुई 46 सीटों पर ज्यादा जोर लगाने जा रही है. हाल ही में दिल्ली में हरियाणा बीजेपी कोर ग्रुप की मैराथन बैठकें प्रदेश के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के कैंप ऑफिस में संपन्न हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार
इस बैठक में भाजपा कोर ग्रुप ने विधानसभा में पिछड़ने वाली 46 सीटों पर पकड़ मजबूत करने की रणनीति पर काम किया. इसके साथ ही जीते हुए उम्मीदवारों के परफॉर्मेंस और लोकप्रियता पर भी मंथन किया.