Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस गाय से टकराई, दो दिन में दूसरी बार हुआ हादसा

Vande Bharat Express: शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक वंदे भारत ट्रेन से एक गाय टकरा गई. इस टक्कर के बाद ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. बीते दो दिन के अंदर यह दूसरी घटना है जब वंदे भारत ट्रेन से किसी जानवर की टक्कर हुई है.

By Pritish Sahay | October 7, 2022 8:33 PM
an image

Vande Bharat Express: गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ एक और हादसा हुआ है. आज यानी शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक वंदे भारत ट्रेन से एक गाय टकरा गई. इस टक्कर के बाद ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. बीते दो दिन के अंदर यह दूसरी घटना है जब वंदे भारत ट्रेन से किसी जानवर की टक्कर हुई है.

 ट्रेन को नुकसान नहीं: रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार के हादसे में ट्रेन को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है. यह घटना शुक्रवार को दोपहर करीब 4 बजे की है. वहीं, घटना को लेकर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा है कि हादसे में ट्रेन के अगले हिस्से को मामूली नुकसान पहुंचा है.

भै‍सों से टकरा गई थी वंदे भारत एक्सप्रेस: गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को देश की यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन से कुछ भैंसे टकरा गई थी. चार भैंसों को टक्कर मारने के बाद ट्रेन का अगला हिस्सा टूट गया था. जिसके बाद उसके एक हिस्से को बदलने पड़ा था. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन 180 से 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार कुछ ही पल में पकड़ सकती है. यह देश की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है.

रेलवे चलाएगा 400 से अधिक वंदे भारत ट्रेन: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे की ओर से देश में करीब 400 से अधिक सेमी-हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है. इस हाईस्पीड ट्रेन में जीपीएस आधारित इन्फॉमेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और प्रत्येक कोच में चार इमरजेंसी पुश बटन समेत कई और सुविधाएं लगे हैं.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Vande Bharat Accident: जानवरों के झुंड से टकराई ‘वंदे भारत ट्रेन’, आगे के आधे हिस्से के उड़ गये परखच्चे

Exit mobile version