Gujarat में पीएम मोदी ने कहा- डबल इंजन की सरकार में विकास हो रहा है तेजी से

पीएम मोदी ने 'गुजरात गौरव अभियान' के तहत नवसारी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है. डबल इंजन की सरकार में विकास तेजी से हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2022 12:14 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘गुजरात गौरव अभियान’ के तहत नवसारी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है. डबल इंजन की सरकार में विकास तेजी से हो रहा है.


भूपेंद्र भाई और सीआर की जोड़ी जगा रही है विश्वास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे गर्व हो रहा है कि मेरे गुजरात छोड़ने के बाद जिन भी लोगों ने गुजरात को संभालने का दायित्व निभाया..भूपेंद्र भाई और सीआर की जोड़ी उमंग और उत्साह के साथ नया विश्वास जगा रही है. मुझे गर्व है कि जो मेरे कालखंड में नहीं हुआ वे मेरे मित्र कर पा रहे हैं.

पिछले दो दशकों में तेजी से हो रहा विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में एक रैली में कहा कि जिन्होंने लंबे समय तक देश पर शासन किया, उन्होंने कभी भी आदिवासी क्षेत्रों के विकास में रुचि नहीं दिखाई, क्योंकि इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. गुजरात में पिछले दो दशकों में तेजी से हो रहा विकास राज्य के लिए गौरव की बात है.

Exit mobile version