लॉक डाउन के कारण परेशान था नाई, कूद गया झील में, गयी जान
वित्तीय संकटों का सामना कर रहे एक बुजुर्ग नाई ने गांधी सागर झील में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Dead-Death-Body-1024x768.jpg)
कोरोना वायरस महामारी के रोकथाम के लिए लागू बंद की वजह से वित्तीय संकटों का सामना कर रहे एक बुजुर्ग नाई ने गांधी सागर झील में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान 60 वर्षीय दिलीप बाबुराव कपासे के रूप में हुई है. वह यादव नगर के रहनेवाले थे और रानी दुर्गावती चौक पर नाई की दुकान चुलाते थे.
पुलिस ने बताया कि महामारी को रोकने के लिए लागू बंद की वजह से उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ी. इस वजह से परिवार वित्तीय दिक्कतों में फंस गया. पुलिस ने बताया कि कपासे दो दिन पहले अपने घर से निकले थे और उनका शव बुधवार सुबह झील में तैरता हुआ मिला. पुलिस को संदेह है कि मंगलवार को वह गांधीसागर झील में कूद गए थे. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि इस लॉकडाउन में कई नाई इसी तरह से परेशानियों का सामना कर रहे हैं. क्यों कि इस दौरान सभी जगह की नाई की दुकानें बंद हैं. यही वजह है कि उनके सामने रोजी रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है. हालांकि कई राज्यों ने अभी अन लॉक 1 के दौरान कई सैलून और स्पॉ की दुकानें खोल गयी गयी है. लेकिन ग्राहकों को ग्लवस और मास्क लगाना अनिवार्य है. इसके अलावा सैलून में किसी भी तरह की भीड़ नहीं लगानी है.
Posted By : Sameer Oraon