गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल ने कहा- मिली हुई है कांग्रेस-भाजपा

अहमदाबाद : आम आदमी पार्टी (AAP) 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अहमदाबाद में आज यह घोषणा की. केजरीवाल ने अहमदाबाद में पार्टी के कार्यालय का भी उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मौके पर गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार इसुदानभाई गढ़वी ने केजरीवाल की उपस्थिति में आप की सदस्यता ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2021 1:49 PM
an image

अहमदाबाद : आम आदमी पार्टी (AAP) 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अहमदाबाद में आज यह घोषणा की. केजरीवाल ने अहमदाबाद में पार्टी के कार्यालय का भी उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मौके पर गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार इसुदानभाई गढ़वी ने केजरीवाल की उपस्थिति में आप की सदस्यता ली.

केजरीवाल ने कहा कि आज कांग्रेस और बीजेपी सरकारों की कारस्तानी की वजह से गुजरात की यह हालत है. पिछले 27 सालों से इस प्रदेश में भाजपा की सरकार है. पिछले 27 साल भाजपा और कांग्रेस के गठजोड़ की कहानी है. दोनों पार्टियों ने मिलकर यहां का यह हाल किया है. केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की जेब में रहती है. जब भी जहां जरूरत होता है, इसका इस्तेमाल किया जाता है.

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के किसान आत्महत्या कर कर रहे हैं. आजादी के 75 साल के बाद भी किसानों को अपना अधिकार नहीं मिला है. गुजरात में सरकारी स्कूलों की हालत खराब है. यहां के सरकारी अस्पताल बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. हम यहां विकास के एजेंडी पर चुनाव लड़ेंगे. 27 साल तक गुजरात को जिस विकास के लिए तरसना पड़ा है, वह हम लायेंगे.

Also Read: दिल्ली में अनलॉक 3 के बाद अगर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े तो फिर से लगा दी जायेंगी पाबंदियां, अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ी भूमिका निभायी. देश के बड़े नेता गुजरात ने देश को दिये. बड़ी कुर्बानियों के बाद देश को आजादी मिली. यहां के सरदार पटेल ने ही देश को एक सूत्र में जोड़ने का काम किया. जब देश अलग-अलग रियासतों में बंटा हुआ था, तब सरकार पटेल ने 24 घंटे मेहनत कर देश को एकजुट किया. पिछले 75 साल कांग्रेस और भाजपा के सत्ता की कहानी है.

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान गुजरात को अनाथ की तरह छोड़ दिया गया है. गुजरात की सुध लेने वाला कोई नहीं है. यहां के व्यापारी डरे हुए हैं. हम इसलिए यहां आए हैं कि भाजपा और कांग्रेस एक ही हैं. आम आदमी पार्टी ही एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. गुजरात के लोग दिल्ली में हुए पांच साल के विकास को देखकर सोचते हैं कि हमारे यहां भी ऐसा होता.

गुजरात की राजनीति खराब है दोनों पार्टियां मिली हुइ हैं. दिल्ली मॉडल के सवाल पर उन्होंने कहा कि गुजरात में दिल्ली मॉडल नहीं होगा. बल्कि यहां के 6 करोड़ लोग अपने विकास का मॉडल खुद चुनेंगे. उन्होंने का कि जब दिल्ली में बिजली पानी मुफ्त मिल सकती है तो गुजरात में बिजली इतनी महंगी क्यों है. दिल्ली के सरकारी स्कूल और गुजरात के सरकारी स्कूलों की तुलना होनी चाहिए.

Posted By: Amlesh Nandan.

Exit mobile version