पश्चिम बंगाल : सावधान, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अंतरंग दोस्ती दुर्गापुर की एक महिला के लिए साबित हुआ घातक
2022 में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती. बात नहीं मानने पर नग्न तस्वीर और वीडियो को सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल. आसनसोल साइबर थाना में दर्ज हुआ आरोपी के खिलाफ मामला. पुलिस जांच में जुटी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/facebook-new-feature-1-1024x640.jpg)
आसनसोल,शिव शंकर ठाकुर : पश्चिम बंगाल के कोकओवन थाना क्षेत्र तेतुलतला कॉलोनी दुर्गापुर की एक महिला को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अंजान व्यक्ति के साथ अंतरंग दोस्ती काफी भारी पड़ गयी. अंजान व्यक्ति की मांग पूरा नहीं करने पर उसने सोशल मीडिया पर ही महिला की आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो को वायरल कर दिया. महिला के दोस्तों और रिश्तेदारों के पास यह तस्वीर और वीडियो पहुंचते ही महिला के लिए अपने समाज में मुंह दिखाना दूभर हो गया. आखिरकार महिला ने हिम्मत जुटाई और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आसनसोल स्थित साइबर थाना में आकर शिकायत दर्ज करवायी.
वर्ष 2022 में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लवलेश के साथ हुई थी दोस्ती
जिसके आधार पर साइबर थाना कांड संख्या 14/24 में आइटी एक्ट 2000 की धारा 66/66सी/66डी/66इ/67/67ए के तहत मामला दर्ज हुआ. जिसमें फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश) कुसियारी के नगला हीरे इलाके का निवासी है.महिला ने अपनी शिकायत में लिखा कि वर्ष 2022 में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लवलेश के साथ दोस्ती हुई. कुछ समय बाद वे काफी करीबी दोस्त बन गये. जिसका फायदा उठाते हुए लवलेश ने उनकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो ले ली.
महिला के फेसबुक अकाउंट को किया हैक
धमकी के बावजूद जब उन्होंने उसकी मांग पूरी नहीं की तो लवलेश ने अपने इंस्टाग्राम आइडी से सारी तस्वीर और वीडियो पोस्ट कर दिया. इतना ही नहीं उसने महिला के दोस्तों और रिश्तेदारों को अपने इंस्टाग्राम आइडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजा. इससे भी मन नहीं भरा तो उसने इंस्टाग्राम पर दो फर्जी आइडी बनाकर सारी तस्वीर और वीडियो पोस्ट कर दिया. उसने महिला के फेसबुक अकाउंट को हैक करके सारी तस्वीर और वीडियो अपलोड कर दिया. इस घटना के बाद महिला का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.इस शिकायत के आधार पर ही प्राथमिकी दर्ज हुई.