बीजेपी और AAP के बीच ‘शीश महल’ की लड़ाई गहराई, संजय सिंह ने दे दी ऐसी चुनौती
Viral Video: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. दिल्ली मेट्रो में झगड़े का का यह वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस लड़ाई में खास बात यही है कि दो लोग आपस में लड़ाई कर रहे है और एक-दूसरे को घूसे लगा रहे है. दोनों के द्वारा लगाए गए पंच इतने ज्यादा सटीक दिख रहे है कि लोगों का कहना है कि इन दोनों को ओलिंपिक्स के लिए भेजा जाना चाहिए. हालांकि, लड़ाई क्यों शुरू हुई ये किसी को पता नहीं चल पा रहा है. इस वीडियो का रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है. कुछ लोग जहां एक ओर इनके कृत्य की आलोचना कर रहे है वहीं, अन्य मजाक में सुझाव देते हैं कि उन्हें ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए. इस 10 सेकंड के वीडियो में मेट्रो में सवार अन्य लोग भी चिंतित नजर आ रहे है. वीडियो जूम करने पर लड़ाई का दृश्य साफ दिख रहा है. हाथापाई कर रहे दोनों लोगों की वजह से आसपास के लोग दूर भागते नजर आ रहे है.
@gharkekalesh pic.twitter.com/lFGVCrJung
— Arhant Shelby (@Arhantt_pvt) December 16, 2023