Dhara 144 In Delhi Red Fort and Rajghat : दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार देर रात एक ट्वीट कर यह जानकारी दी कि राजघाट, आईटीओ और लाल किले जैसे इलाकों के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने यह कदम स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर उठाया है. ऐसे में दिल्ली के इन इलाकों में धारा 144 के तहत आने वाले सभी नियमों का पालन किया जाना है. हालांकि, पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी है कि यह निषेधाज्ञा कबतक लागू रहेगी.

सुरक्षा के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू

दिल्ली पुलिस के के सेंट्रल ज‍िला डीसीपी ने ट्वीट कर लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजघाट, आईटीओ, लाल किले के आसपास के इलाकों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गयी है. इन इलाकों में लोगों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं है.’ बता दें कि ऐसे में इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सभा की अनुमति नहीं है. ऐसा करते हुए पाए जाने पर पुलिस के तरफ से कार्रवाई की जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएंगे

जानकारी हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 अगस्त को देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराएंगे. ऐसे में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया है. बता दें कि देश इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था. ऐसे में उम्मीद है कि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन और भि ज्यादा भव्य हो. ऐसे में किसी भी असामाजिक घटना की रोकथाम के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है.

पहलवानों की प्रेस वार्ता

हालांकि, बता दें कि द‍िल्‍ली पुल‍िस के सेंट्रल ज‍िला डीसीपी की ओर से ट्वीट किये जाने से पहले जारी पहलवानों के विरोध से संबंधित एक ट्वीट करते हुए ओलंप‍िक पदक व‍िजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कहा था कि दिल्ली के राजघाट पर वह गुरुवार दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेगी. लेकिन, उसके बाद आए इस निषेधाज्ञा से यह आशंका जतायी जा रही है कि प्रेस वार्ता के आयोजन की संभावना बहुत ही कम है.

प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन संभव नहीं!

पहलवान साक्षी मलिक, व‍िनेश फोगाट और बजरंग पुन‍िया की ओर से बुधवार को अपने ट्व‍िटर हैंडल से जानकारी दी गई थी क‍ि गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे राजघाट पर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की जाएगी. द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से स्‍वतंत्रता द‍िवस समारोह के चलते इन इलाकों में लगाई गई धारा 144 लागू करने के फैसले से अब बताया जा रहा है कि प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन संभव नहीं है. हालांकि, इससे संबंधित कोई भी सूचना अभी सामने नहीं आयी है.

अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा कड़ी

दिल्ली पुलिस के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरे राजधानी के अलग-अलग इलाकों में सभी ज‍िलों में सुरक्षा को लेकर कई सख्‍त कदम उठाए जा रहे हैं. ज‍िला पुल‍िस की ओर से शांत‍ि व्‍यवस्‍था बनाए रखने और क‍िसी भी अप्र‍िय घटना से न‍िपटने के ल‍िए आरडब्‍ल्‍एू, मार्के‍ट एसोस‍िएशनों और दूसरे संगठनों के साथ मीट‍िंग आद‍ि भी की जा रही है. वहीं, लोगों को जागरूक भी क‍िया जा रहा है.

लाल चौक के घंटा घर पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

देश आगामी 15 अगस्त, 2023 को 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इसे लेकर लगभग सभी जगहों पर तैयारी कर ली गयी है. जम्मू कश्मीर के पुंछ में इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. वहीं, स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल चौक के घंटा घर पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी फहरता हुआ नजर आया. इसके अलावा सभी सीमाओं पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.