Ramesh Bidhuri: दिल्ली चुनाव में कालकाजी सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी रमेश विधूड़ी को मैदान में उतारा है. इस सीट पर इनका मुकाबला वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा से होना है. लेकिन क्या आपको पता है कि रमेश विधूड़ी का राजनीतिक जीवन कैसा रहा है और कौन-कौन से विवादों से घिरे रहे हैं. आइए इसके बारे बताते हैं

संसद में दिया था विवादित बयान

साउथ दिल्ली से बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश विधूड़ी ने सदन में बसपा सांसद दानिश अली को लेकर विवादित टिप्पणी किया था जिसको लेकर सदन में भारी बवाल मचा था. यह विवाद इतना बड़ा था कि बीजेपी के कई बड़े नेताओं को इस मुद्दे पर अफसोस जताना पड़ा था. जिसके बाद पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.

महिला सांसदों ने की थी शिकायत(Ramesh Bidhuri)

रमेश विधूड़ी को लेकर सदन में कई बार बवाल मच चुका है. एक बार सदन में विपक्ष की चार सांसदों ने जिसमें रंजीत रंजन, सुष्मिता देव, अर्पित घोष और पीके टीचर ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था. हालाकि इस मुद्दे पर रमेश विधूड़ी ने साफ किया की ये आरोप बेबुनियाद हैं.

यह भी पढ़े.. Delhi Elections 2025: कांग्रेस ने 26 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को टिकट

कैसा रहा है रमेश विधूड़ी का राजनीतिक जीवन

रमेश विधूड़ी का जन्म दिल्ली के तुगलकाबाद में हुआ था. उन्होंने अपने राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन से किया. रमेश विधूड़ी दिल्ली यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े. फिर साल 2003 में वे पहली बार विधायक बने. साल 2014 में रमेश विधूड़ी को बीजेपी ने साउथ दिल्ली सीट से टिकट दिया और फिर सांसद बने. वो लगातार दो बार इसी सीट से चुनाव जीतकर सदन पहुंचे. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में वो बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया.

यह भी पढ़े.. दिल्ली के गांधीनगर सीट पर दिख सकता है कड़ा मुकाबला ? कांग्रेस का रह चुका है गढ़

यह भी पढ़े.. Delhi Burari Election News: मनोज तिवारी के बुराड़ी इलाकें में क्यों हार जाती है भाजपा? जानें इसका मुख्य कारण