नयी दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान मारे गए आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में काफी अहम खुलासे हुए है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताविक उनके शरीर पर चोट के 51 निशान मिले है और 12 बार चाकू गोदने के थे. अंकित शर्मा के पैर,थाई, और थाई पर चोट के निशान मिले है.

सूत्रों के मुताबिक अंकित शर्मा के शरीर पर कट के 6 निशान थे. स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े आरोपी सलमान ने खुलास किया है अंकित को 10-12 लोगों ने पहले जमकर पीटा उसके बाद उसको घसीटते हुए ताहिर हुसैन के घर की तरफ ले गए थे. जहां चाकूओं से उस पर ताबड़तोड बार किए.

बता दें, अंकित के भाई ने आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ताहिर हुसैन पर अंकित शर्मा की हत्या का आरोप लगाया था. परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि ताहिर हुसैन के समर्थक अंकित को खीचकर ले गए और हत्या कर शव नाले में फेक दिया. इस मामले में दिल्ली पुसिस ने ताहिर हुसैन और उसके भाई शाह आलम को गिरफ्तार किया था.