DUSU Election Result: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए आज यानी शनिवार को मतगणना शुरू हो गई है. सभी चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तथा संयुक्त सचिव के लिए नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे. डूसू चुनाव के लिए 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए आज हो रही मतगणना से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बता दें, कल यानी शुक्रवार को 52 कॉलेजों और डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं ने वोट डाले थे. सुबह की पाली में पढ़ने वाले छात्रों ने सुबह साढ़े 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मतदान किया. इसके बाद शाम की कक्षा वाले छात्र दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक डाले. मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चंद्रशेखर ने मतदान के 42 फीसदी वोटिंग की बात कही है. 2019 में हुए आखिरी डूसू चुनाव में मतदान 39.90 फीसदी रहा था जबकि 2018 और 2017 में मतदान क्रमश 44.46 और 42.8 फीसदी रहा था.

दो चरणों में हुआ मतदान
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की दिन की पाली के छात्रों के लिए मतदान प्रक्रिया दोपहर एक बजे संपन्न हुई, वहीं शाम की पाली के छात्रों ने रात साढ़े सात बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने मतदान के दौरान मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. सिंह ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और चुनाव अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली.सिंह ने हंसराज कॉलेज और हिंदू कॉलेज में मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां मौजूद छात्रों से बातचीत भी की.

डूसू चुनाव में 24 उम्मीदवार मैदान में
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समर्थित स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) से संबद्ध भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) ने सभी चार पदों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. एबीवीपी ने 2019 डूसू चुनाव में चार पदों में से तीन पर जीत दर्ज की थी.

Also Read: आपराधिक घटनाओं के बाद भी कनाडा सरकार ने नहीं की निज्जर पर कार्रवाई! विवाद के बीच सामने आ रहा बड़ा दावा…

गुलाब से किया गया पहली बार मतदान करने आए वोटर्स का स्वागत
डूसू चुनाव में पहली बार वोटिंग करने वाले छात्रों का विशेष तरीके से स्वागत किया गया. पहली बार वोटिंग करने वाले छात्रों का स्वागत गुलाब फूल देकर किया गया.  डीसीपी नॉर्थ दिल्ली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट x पर इसकी फोटो भी शेयर की है. बताया जा रहा है कि पहली बार वोटिंग कर रहे छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए छात्रों को गुलाब दिया गया.

भाषा इनपुट के साथ