बीजेपी और AAP के बीच ‘शीश महल’ की लड़ाई गहराई, संजय सिंह ने दे दी ऐसी चुनौती
Delhi Heavy Rainfall: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे लुटियन दिल्ली, कश्मीरी गेट और राजेंद्र नगर समेत कई इलाके जलमग्न हो गए. ट्रैफिक जाम लग गई. जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी. यातायात पुलिसकर्मी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे. जलभराव के कारण श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर यातायात की आवाजाही प्रभावित हुई है. लोथियन रोड से वाहनों को दूसरे रास्तों की ओर भेजा जा रहा है. यातायात पुलिस ने बताया कि एनएस मार्ग से आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ओर आने वाले यात्री कोडिया पुल, मोरी गेट बुलेवार्ड रोड से सफर कर सकते हैं.