नयी दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. उन्हें फेफड़े में इंफेक्शन के बाद सांस लेने में परेशानी हो रही थी. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय की तरफ से जारी की गयी है. जानकारी के अनुसार सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है, ऐसी सूचना भी आ रही है कि उनका इलाज प्लाज्मा थेरेपी से किया जायेगा.

गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को बुखार और सांस लेने में परेशानी के बाद मंगलवार को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका पहली बार हुआ कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था, लेकिन वे अस्पताल में ही भरती थी. जब दोबारा उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो सत्येंद्र जैन पॉजिटिव पाये गये. सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने ट्‌वीट कर सत्येंद्र जैन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

आज उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आक्सीजन पर रखा गया है. गौरतलब है कि रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना वायरस की बिगड़ती स्थिति पर बैठक बुलायी थी, जिसमें सत्येंद्र जैन सहित कई बड़े नेता शामिल हुए थे. दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. अभी दिल्ली में 49 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हैं और 1969 लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में जारी मुठभेड़ में आठ आतंकी ढेर, डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इस साल मारे गये 120 आतंकवादी