नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ()Arvind Kejriwal) ने पद्म पुरस्कार (Padma Awards) के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के नाम केंद्र सरकार को भेजने की घोषणा की है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए कोविड महामारी के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के नामों की सिफारिश केंद्र से करेगी. इसके लिए केजरीवाल सरकार ने आम लोगों से भी सुझाव मांगा है. उन्होंने जनता से 15 अगस्त तक नाम भेजने को कहा है.

केजरीवाल ने आम लोगों के लिए एक ईमेल padmaawards.delhi@gmail.com भी जारी की है, जिसके माध्यम से लोग डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के नामों की सिफारिश कर सकते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व वाली खोज एवं स्क्रीनिंग समिति लोगों से पद्म पुरस्कारों पर मिली सिफारिशों पर अंतिम निर्णय लेगी और उन्हें केंद्र सरकार को भेजेगी.

केजरीवाल ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के दौर में देश के कई डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी है. पूरा देश और मानवता उनका ऋणी है. कई डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स लोगों की सेवा के दौरान कई बार संक्रमित भी हुए, उनके परिवार के लोग भी संक्रमित हुए. उनके कामों का सम्मान किया जाना चाहिए और उन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए.

Also Read: School reopen in delhi : अरविंद केजरीवाल बोले, दूसरे राज्यों के अनुभवों को देख कर दिल्ली में खुलेंगे स्कूल

1954 में स्थापित, इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है. विशिष्ट कार्य को मान्यता देने के लिए और कला, साहित्य और शिक्षा, खेल जैसे सभी क्षेत्रों / विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों / सेवा के लिए दिया जाता है. साथ ही चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामले, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग आदि में ये पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं.

बता दें कि जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेद के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं. डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर सार्वजनिक उपक्रमों के साथ काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होते हैं. इसके तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार दिये जाते हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.