Gujarat Politics: मनीष सिसोदिया ने स्कूल दौरे को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, जानिए क्या कुछ कहा…

Gujarat Politics: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे समय गुजरात के एक स्कूल का दौरा किया, जब प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है.

By Agency | October 19, 2022 11:14 PM
an image

Gujarat Politics: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे समय गुजरात के एक स्कूल का दौरा किया और एक बेंच पर बैठकर छात्रों से बातचीत की, जब गुजरात के लोगों के पास अरविंद केजरीवाल की पार्टी को सत्ता में लाने का विकल्प है.

पीएम मोदी ने किया स्कूल का दौरा

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को स्कूल बनाने के लिए जाना जाता है. गौर हो कि पीएम मोदी ने आज गुजरात के गांधीनगर जिले के अडलाज शहर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पहल की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने एक स्कूल का दौरा किया. साथ ही कक्षा में एक बेंच पर बैठ कर वहां मौजदू छात्रों के साथ बातचीत की.

सिसोदिया का बीजेपी पर तंज

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब गुजरात के लोगों के पास अरविंद केजरीवाल जैसा नेता चुनने का विकल्प है, जो स्कूल बनाते हैं, तो पीएम मोदी कह रहे हैं, देखिए, मैंने भी एक स्कूल बनाया है. अच्छा होता कि गुजरात में पिछले 27 साल के दौरान बीजेपी के शासन के यह बनाया जाता.

सरकार बदलने का मन बना चुकी है गुजरात की जनता

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि वह प्रधानमंत्री को सरकारी स्कूल में बैठे और बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाते देखकर बहुत खुश हैं. लेकिन, अफसोस की बात है कि यह काम 27 साल पहले हो गया होता तो हर शहर में हर बच्चे को बेहतरीन स्कूल मिल जाता. आज जब गुजरात की आम जनता सरकार बदलने के लिए दृढ़ दिख रही है तो आप बच्चों के साथ बैठ रहे हैं. हम यह सब काम सात साल में कर सकते हैं, तो गुजरात में बीजेपी के 27 साल के शासन में और भी बहुत कुछ हो सकता था.

Also Read: Firecrackers Ban in Delhi: दिल्ली में दिवाली पर भूल कर भी नहीं दागे पटाखे, वरना जाना पड़ सकता है जेल

Exit mobile version