अरविंद केजरीवाल को CBI ने किया अरेस्ट, सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रोक के खिलाफ दायर याचिका को लिया वापस

अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत पर रोक लगाए जाने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका को वापस ले लिया है.

By Rajneesh Anand | June 26, 2024 11:57 AM
an image

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने बुधवार सुबह औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने आज अरविंद केजरीवाल को अदालत में पेश किया था और उन्हें गिरफ्तार करने की अनुमति मांगी थी दिल्ली की अदालत ने सीबीआई को इजाजत दी कि वे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करें, उसके बाद ही सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया. अरविंद केजरीवाल अभी न्यायिक हिरासत में जेल में ही हैं. सीबीआई की गिरफ्तारी से उनकी मुश्किलें और बढ़ेंगी. सीबीआई उनसे शराब घोटाला मामले में पूछताछ करेगी. अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी, जिसकी वजह से वे अभी जेल में ही हैं.

जमानत पर स्टे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ली

सीबीआई ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की थी और शराब घोटाला मामले में उनका बयान दर्ज किया था. सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट द्वारा उनकी जमानत पर स्टे लगाए जाने के खिलाफ दायर याचिका को वापस ले लिया. अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत पर रोक लगाए जाने के आदेश के खिलाफ ठोस अपील दायर करना चाहते हैं. सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर आज सुनवाई करने वाला था. 21 मार्च को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था, उसके बाद से वे जेल में ही हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के लिए जमानत दी थी. अरविंद केजरीवाल आबकारी घोटाले से जुड़े मनीलाॅड्रिंग के मामले की जांच के सिलसिले में जेल में हैं. इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी कर रहा है.

Also Read: ओम बिरला चुने गये लोकसभा के स्पीकर, पीएम मोदी-राहुल गांधी ने दी बधाई

Exit mobile version