उत्तर पूर्वी दिल्ली के जौहरीपुर एक्सटेंशन में शुक्रवार को एक मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गये. पुलिस ने शुक्रवार देर रात यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया, मजदूर घर की मरम्मत का काम कर रहे थे, जब अचानक प्रथम तल की छत गिर गई. यह मकान लगभग 20 साल पुराना बताया जा रहा है.

घायलों को जीबीटी में कराया गया भर्ती

पुलिस ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के एक दल, दिल्ली दमकल विभाग और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू किया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रात नौ बजकर 15 मिनट तक मलबे से दो शवों को निकाला जा चुका था. उन्होंने कहा कि एक महिला समेत सात लोगों को मलबे से बाहर निकालने के बाद दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल (जीटीबी) में भर्ती करवाया गया है. मृतकों की पहचान हर्षित और मुकेश के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले थे.

20 साल था पुराना मकान

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि अपराह्न लगभग 12 बजकर दो मिनट पर फोन के जरिये घटना की जानकारी दी गई थी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों को रवाना किया गया. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने बाद में एक बयान में कहा कि मकान लगभग 20 साल पुराना था.

Also Read: Gujarat News: अहमदाबाद में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, आठ लोगों की मौत
सेक्टर 23 में मचान गिरने से 5 मजदूर घायल

इधर, दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 में एक निर्माणाधीन मकान का मचान गिरने से 5 मजदूर घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार मजदूरों ने निर्माण के लिए मचान बनाया था. जानकारी के अनुसार मजदूरों को नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलाहल कोई हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.