दिल्ली एमसीडी से बीजेपी का 15 सालों का साम्राज्य भले ही खत्म हो गया, लेकिन उसके कुनबे में जरूर इजाफा हुआ है. दरअसल, आम आदमी पार्टी के बवाना से पार्षद ने आप छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. बनाना से आम आदमी पार्टी के पार्षद पवन सहरावत अब बीजेपी में शामिल हो गये हैं. वहीं, दिल्ली एमसीडी में स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा धक्का माना जा रहा है.

नैतिकता के आधार पर छोड़ा आप: आम आदमी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व आप नेता पवन सहरावत ने कहा कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर पार्टी को छोड़ा है. पवन सहरावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी में हो रहे भ्रष्टाचार के कारण मैंने पार्टी से किनारा करने की ठानी थी. वहीं, बीजेपी में शामिल होने के पर प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने उनका स्वागत किया है.

फिर से हो स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव: गौरतलब है कि बुधवार से जारी हंगामा और बवाल के कारण गुरुवार सुबह एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं हो सका था. सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. आज यानी शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही पवन सहरावत ने बीजेपी का दामन थाम लिया. ऐसे में बीजेपी मांग कर रही है कि स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नए सिरे से हो