अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें कार्यक्रम का अभी तक औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है. उन्होंने कहा है कि वो 22 जनवरी के बात अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा कि वो अपने माता-पिता के साथ अयोध्या जाएंगे. सीएम केजरीवाल ने बताया कि उनके माता-पिता भी अयोध्या जाना चाहते हैं. गौरतलब है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को हो रहा है. इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए 7 हजार से ज्यादा लोगों को निमंत्रण दिया गया है.

नहीं मिला फाइनल निमंत्रण
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से एक पत्र जरूर मिला है. केजरीवाल ने कहा कि उनसे कहा गया था कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उन्हें निजी निमंत्रण भी भेजा जाएगा. लेकिन, अभी तक उन्हें निजी निमंत्रण नहीं मिला है. इस दौरान दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 22 तारीख को जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी उसके बाद हमारी कोशिश रहेगी कि अयोध्या के लिए हम ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें भेज सकें. अयोध्या जाकर भगवान राम लला के दर्शन करने के लिए लोगों में बहुत उत्साह है.

Also Read: School Closed: शीतलहर और ठंड के कारण इन राज्यों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, जानिए कबतक बंद रहेंगी कक्षाएं