BPSC री-एग्जाम को लेकर सख्त होंगे नियम, सेंटर से किसी को नहीं होगी बाहर जाने की अनुमति
Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव के दौरान सुबह से ही भाजपा सांसद राजू बिष्टा को दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र (Darjeeling Lok Sabha constituency) के मैदानी इलाकों में मतदान केंद्रों में घूमते हुए देखा गया. इस दौरान उन्होंने शिकायत की है कि चोपड़ा में कई बूथों पर हंगामा व झड़प की घटना सामने आई है. तृणमूल के बदमाश आग्नेयास्त्र उठाए घूम रहे हैं. भाजपा एजेंटों को एक से अधिक बूथों पर बैठने की अनुमति नहीं है.
राजू बिष्टा ने कई बूथों पर दोबारा चुनाव की मांग की
भाजपा उम्मीदवार का आरोप है कि केंद्रीय बलों को भी डराया जा रहा है. उनका बूथ हटा दिया गया है. इस संदर्भ में उन्होंने दावा किया है कि, ‘सीआरपीएफ ने जवानों को बांट दिया है. मैं उनसे पूछूंगा कि आपकी बंदूकें कब काम आएंगी?उन्होंने आयोग से तेजी से कार्रवाई करने को भी कहा. साथ ही राजू बिस्टा ने दोबारा चुनाव कराने की भी मांग की.
तृणमूल ने भाजपा पर किया पलटवार
उनकी इस टिप्पणी को लेकर विवाद छिड़ गया है. राजनेताओं के एक वर्ग का कहना है कि बीजेपी उम्मीदवार की यह टिप्पणी शीतलकुची की याद दिलाती है. तृणमूल नेता और सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने राजू बिष्ठा की टिप्पणियों की आलोचना की और कहा, उनके सांसद बंदूकों का इस्तेमाल करने के लिए कह रहे हैं, इंसान के खून पर वोट देना चाहते हैं. हम शांतिपूर्ण मतदान चाहते हैं. बालुरघाट में सुकांत मजूमदार के आसपास भी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने गो बैक का नारा भी लगाया गया. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पर उल्टा उन्हें धमकाने का आरोप लगा. कुल मिलाकर, छिटपुट विरोध प्रदर्शनों को छोड़कर दूसरे दौर का मतदान अब तक शांतिपूर्ण रहा है.