BPSC री-एग्जाम को लेकर सख्त होंगे नियम, सेंटर से किसी को नहीं होगी बाहर जाने की अनुमति
Sandeshkhali incident : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली (Sandeshkhali incident) में तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर पार्टी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दावा किया कि यह प्रकरण लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए भाजपा की एक ‘साजिश’ थी. कथित वीडियो में, संदेशखाली में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है कि पूरी साजिश के पीछे पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का हाथ है. तृणमूल द्वारा जारी किये गये इस वीडियो के बाद जुबानी जंग जारी हो गया है.हालांकि, ‘प्रभात खबर’ ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है.
भाजपा पर संदेशखाली घटना की ‘पटकथा’ लिखने का आरोप
ममता बनर्जी ने भाजपा पर संदेशखाली घटना की ‘पटकथा’ लिखने का आरोप लगाया और सवाल किया कि एक महिला द्वारा राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप क्यों हैं. ममता बनर्जी ने नादिया जिले के चकदाह में एक चुनावी रैली में दावा किया, संदेशखाली की पूरी घटना पूर्वनियोजित थी भाजपा ने इसकी अच्छी तरह से पटकथा लिखी थी.सच सामने आ गया है.
संदेशखाली स्टिंग वीडियो देखकर मैं स्तब्ध हूं : अभिषेक बनर्जी
तृणमूल के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, संदेशखाली स्टिंग वीडियो देखकर मैं स्तब्ध हूं और मेरे पास शब्द नहीं हैं. प्रत्येक नागरिक को भाजपा द्वारा अपने क्षुद्र राजनीतिक स्वार्थों के लिए पश्चिम बंगाल की छवि धूमिल करने और उसे बदनाम करने की बांग्ला-विरोधी कोशिश को अवश्य देखना चाहिए .यह घृणित कृत्य इतिहास में सत्ता के सबसे बड़े दुरुपयोग का प्रतीक है.
अग्निमित्रा पॉल ने कहा, तृणमूल के लिए यह कोई नई बात नहीं
तृणमूल द्वारा संदेशखाली घटना को ‘साजिश’ बताते हुए जारी किए गए एक वीडियो पर मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, तृणमूल के लिए यह कोई नई बात नहीं है. संदेशखाली के मुद्दे को लेकर ममता बनर्जी बहुत मुश्किल में हैं इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं. खुद को और पार्टी को बचाने के लिए वे ऐसा कर रही हैं. अगर उन्हें कुछ बोलना है तो उन्हें अदालत जाना चाहिए.
भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने कहा, यह तृणमूल की चाल
तृणमूल द्वारा संदेशखाली घटना को ‘साजिश’ बताते हुए जारी किए गए एक वीडियो पर बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने कहा, यह तृणमूल की चाल है. गंगाधर को डराकर यह वीडियो बनवाया गया होगा. मैं यहीं कहूंगी ये वीडियो प्रकरण पूरी तरह से तृणमूल की साजिश है.
सुकांत मजूमदार ने कहा सीएम संदेशखाली की घटना को दबाने का कर रही है प्रयास
तृणमूल द्वारा संदेशखाली घटना को ‘साजिश’ बताते हुए जारी किए गए एक वीडियो पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “ममता बनर्जी ने संदेशखाली में जो पाप किया है उसे दबाने के लिए वे यह सब कर रही हैं.एक वीडियो आया है, तो आप वीडियो पर विश्वास करेंगे या महिलाएं जो अपनी आपबीती सुना रही हैं उनपर?. ममता बनर्जी को आज वहां के लोगों से बात करनी चाहिए थी. वे मामले को दबाने के लिए यह सब कर रही हैं. गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी ने भी संदेशखाली मामले को लेकर तृणमूल सरकार पर जमकर हमला बोला है.