Happy Birthday Bhupesh Baghel: भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री रहे हैं. उनका जन्म 23 अगस्त 1960 को छत्तीसगढ़ (उस वक्त मध्य प्रदेश) के दुर्ग में हुआ था. यानी आज वे अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. भूपेश बघेल को काका के नाम से जाना जाता है. किसान परिवार से संबंध रखने वाले भूपेश बघेल शुरू से मेहनती रहे हैं. यही वजह है कि उनके शरीर में फुर्ती अभी भी उसी तरह से है जैसाकि युवावस्था में था. दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे उन्होंने खुद भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि वे 22 अगस्त को बैरिकेड्स तोड़कर ईडी दफ्तर का घेराव कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने उन्हें कंधे पर बैठा रखा है. वीडियो को शेयर करते हुए बघेल ने लिखा-अभी तक ऐसा बैरिकेड नहीं बना है जिसकी ऊँचाई हमारे कार्यकर्ताओं के हौसले से ज्यादा हो. आप भी देखें ये वीडियो…