Chhattisgarh Naxal Attack: सुकमा में एक और बड़े IED ब्लास्ट की तैयारी में थे नक्सली, सुरक्षा बलों ने मंसूबों पर फेरा पानी
Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी में जवानों को लेकर जा रही है बस बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बस में सवार 15 जवान घायल हो गए. जबकि 3 जवानों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस में 22 जवान थे सवार
दुर्घटनाग्रस्त बस में 22 जवान सवार थे, जिसमें महिला जवान भी सवार थीं. बताया जा रहा है कि जवानों से भरी बस ने नेशनल हाइवे 30 में ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.