लखनऊ: बीजेपी ने यूपी की 8 लोकसभा सीटों (BJP Candidate List 2024) से प्रत्याशी घोषित किए हैं. मैनपुर से मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशांबी (सु) से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर (सु) बीपी सरोज, गाजीपुर से पारस नाथ राय को चुनाव मैदान में उतारा गया है. इलाहाबाद से रीता बहुगुणा का टिकट कटा है, उनकी जगह केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया गया है. वहीं बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर मैदान में हैं.

Bjp candidate list 2024: बीजेपी ने यूपी की सात सीटों से प्रत्याशी घोषित किए, मैनपुरी से जयवीर सिंह 2

कैसरगंज और रायबरेली के लिए इंतजार
नए सात टिकट के अलावा अभी बीजेपी ने कैसरगंज, रायबरेली, देवरिया, भदोही, फ़िरोज़ाबाद का टिकट अभी तक घोषित नहीं किया है. कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह को लेकर पेंच फंसा है. वहीं रायबरेली से अभी कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इसके चलते रायबरेली का टिकट भी अभी होल्ड पर है.