पटना में बारिश के बाद झील बन गयी सड़कें, कई इलाकों में जलजमाव, देखें तस्वीरें
Weather Today Patna: बिहार के राजधानी पटना में जमकर बारिश हुई है. इसके बाद कई इलाकों में जलजमाव है. सड़कों पर पानी जमा हो गया है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
![पटना में बारिश के बाद झील बन गयी सड़कें, कई इलाकों में जलजमाव, देखें तस्वीरें 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3b77e68b-e9d7-412b-afcf-1b1e10d11f73/bus.jpg)
राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में मानसून सक्रिय है. पटना में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. गांधी मैदान के पास मेट्रो का काम चल रहा है. यहां पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है.
वर्षा के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. लेकिन, कई इलाकों में जलजमाव हुआ है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश में भी लोग सफर कर रहे हैं. गंगा पथ गोलंबर के पास भी जलजमाव से लोग परेशान है.
शुक्रवार को पूरे दिन पटना व आसपास के इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे तक पटना में 4.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
बारिश के कारण अधिकतम तापमान में कमी आई है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी के खजांची रोड में बारिश से जमजमाव हो गया.
मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही ठनके को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. साथ ही ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
पटना के खजांची रोज, गंगा पथ गोलंबर, पीएमसीएच के सामने अशोक राजपथ से लेकर हड़ताली रोड पर जमजमाव की स्थिति हो गई है. इस कारण सड़कों पर पानी जमा है. लोगों को काफी समस्या हो रही है.
भिखना पहाड़ी इलाके और हड़ताली मोड़ स्थित लोहिया पुल चक्र में पानी जमा हो गया है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है.