पश्चिमी हिमालय और उत्तरी- पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों से पछुआ हवा चलने से बिहार में पारा 5 से 10 डिग्री तक गिर गया जिससे ठंड अचानक बढ़ गयी. एक जनवरी से राज्य में ठंड और बढ़ सकती है. साथ ही पूरे राज्य में कोहरा छाये रहने की आशंका है. आइएमडी की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी बिहार के कई जिलों में दिन और रात के तापमान में औसतन दो से पांच डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा, जिसकी वजह से दिन में जबरदस्त ठिठुरन महसूस हुई. पटना और गया में तुलनात्मक रूप से उच्चतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी. देखिए वीडियो…