मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
सर्दी अब अपना रंग दिखाने लगी है. वर्ष के अंतिम दिन पटना में पहला कोड-डे दर्ज किया गया. शहर के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मात्र 1.6 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम 13.5 और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, पूरे दिन कोहरा छाये रहने के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिन तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. शीतलहर चलने के आसार हैं. फिलहाल राज्य में पछुआ और उत्तर पछुआ का प्रभाव है. वहीं, उत्तरी हरियाणा में सतह से 1.5 और 3.1 किमी के बीच एक साइक्लोनिक सिस्टम बना हुआ है. इसके कारण मौसम में परिवर्तन हो रहे हैं. देखिए वीडियो…