मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
बिहार में कड़ाके की ठंड (Bihar Weather) से सोमवार को कुछ राहत मिली. बिहार के अधिकतर हिस्सों में तीन दिन बाद सर्यदेव के दर्शन हुए. आइएमडी के मुताबिक बिहार में मंगलवार से ठंड के दौर में कुछ और कमी आने के आसार हैं. आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले 48 घंटे में दिन के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इससे राहत मिलेगी. इसी तरह बुधवार से रात तापमान अर्थात न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस के इजाफा होने की संभावना है.आइएमडी की जानकारी के मुताबिक सोमवार को राज्य के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि दिन में तीन दिन बाद सूर्य देव के दर्शन हुए. इसकी वजह से लोग गुनगुनी धूप लेने छतों पर जा पहुंचे. धूप सकते नजर आये. देखिए वीडियो…