मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
मौसम का चक्र बदलने के कारण दिसंबर के महीने में दिन के समय लोगों को पसीना छूट रहा है. यह सब तापमान में गिरावट के बजाये वृद्धि के कारण हो रहा है. दिन में धूप निकलने से ठंड की रफ्तार पूरी तरह से सुस्त पड़ गयी है. सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस पारा अधिक हो चुका है. लोग सुबह और शाम के समय ऊनी कपड़ा पहन रहे हैं. मुजफ्फरपुर मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक था. यही वजह है, कि इस बार ऊनी कपड़ों का बाजार पूरी तरह से मंदा पड़ गया है. दूसरी ओर ठंडी के गायब होने से यहां के व्यापारियों ने अब बाहर से ऊनी कपड़ा मंगाना बंद कर दिया है. देखिए वीडियो…