Bihar Weather बिहार में 20 नवंबर 2023 को मौसम साफ रहेगा. दिन में धूप खिलेगी. लेकिन, सुबह में हल्का कोहरा सा छाया रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना में आज अधितक तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि तापमान में बीते 24 घंटे में 3 डिग्री तक की गिरावट देखी गई है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में ठंड शीघ्र दस्तक देने वाला ही है. बिहार में सबसे ज्यादा तापमान मोतिहारी का है. मोतिहारी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सबसे कम तापमान पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में रहा है. देखिए वीडियो…