राज्य के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण- मध्य भाग में आज (शुक्रवार) से घना कोहरा छाया रहेगा. आइएमडी ने इस आशय का पूर्वानुमान गुरुवार को ही जारी कर दिया था. इधर 30 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इससे राज्य में दो जनवरी से बारिश का दौर कुछ दिनों के लिए शुरू हो सकता है.आइएमडी के आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद , बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद आदि जिलों में कुछ जगहों पर मध्यम से घना कोहरे छा सकता है. इसकी वजह से सुबह की ठंड में कुछ इजाफा संभव है. हालांकि, सामान्य तौर पर दिन और रात के तापमान में अगले 48 घंटे में कोई खास बदलाव के आसार नहीं है. गुरुवार को राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान फारबिसगंज में 29.2 डिग्री दर्ज हुआ है. आइएमडी के आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में औसत अधिकतम तापमान अब भी 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है. देखिए वीडियो…