मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
मुख्य बातें
Weather forecast, Bihar Flood Updates : बिहार में अगले 72 घंटे लगातार बादल छाये रहेंगे़. अधिकतर जगहों पर ठनका और भारी बारिश के आसार है. बारिश के लिए अहम ट्रफ लाइन पटना से होकर गुजर रही है़ राजधानी में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है़ प्रदेश में सामान्य से 36 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है़. इधर नदियों में उफान एक बार फिर देखा जा रहा है, कोसी और अवधारा समूह की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. आइएमडी, पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार है. खासतौर पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है़ भारी बारिश की वजह से दिन का तापमान अच्छा खासा गिर सकता है़ उम्मीद जतायी जा रही कि सोमवार को प्रदेश में 25 मिमी से अधिक औसत बारिश हो सकती है़