CM Nitish Kumar Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा की शुरूआत मुख्यमंत्री ने बापू की कर्मभूमि रही पश्चिम चंपारण से की. प्रगति यात्रा के दूसरे दिन सीएम पूर्वी चंपारण पहुंचे. यहां उन्होंने करीब 2 अरब 1 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. बता दें कि इससे पहले सीएम ने पश्चिम चंपारण को सोमवार को करीब 700 करोड़ से ज्यादा का सौगात दिया है. अपनी यात्रा के शुरूआती दिनों में ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के इन दोनों ही जिलों को करीब 1 हजार करोड़ की सौगात दिया है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि चुनाव में करीब एक साल का वक्त बचा हुआ है. उससे पहले ही सीएम नीतीश की इस यात्रा का राजनीतिक यात्रा का मायने क्या है. इसके बारे में बताया है सीएम नीतीश की कई राजनीतिक यात्राओं को कवर कर चुके और बिहार के दिग्गज पत्रकार मिथिलेश कुमार ने. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें